
पॉलिटिकल डेस्क।
केंद्र के कृषि बिल से देश की राजनीति में उथल-पुथल मची है। वहीं कृषि बिल को लेकर राजस्थान में आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की महापंचायत व ट्रेक्टर रैली ने प्रदेश की ‘राजनीति पंचायत’ के मायने ही बदल दिए। कभी साये की तरह राहुल गांधी के साथ रहने वाले सचिन पायलट को मंच पर दूर बैठाया गया। हाल यह रहा कि कृषि बिल के विरोध में निकाली रैली के ट्रेक्टर पर भी पायलट को नहीं बैठाया। ट्रेक्टर पर राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को ही सीट मिल पाई। ‘राजनीति पंचायत’ से पायलट समर्थक मायूस हुए है, लेकिन अभी तक हौसला बरकरार है।
कृषि बिल पर मोदी सरकार को घेरा :
राजस्थान में हुई किसान महापंचायत व ट्रेक्टर रैलियों के जरिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को जमकर घेरा। गांधी ने मोदी सरकार को किसान विरोधी बताया तथा कुछ बिजनेसमैनों को फायदा देने के लिए कृषि बिल के तीन कानून किसानों पर थोपने की निंदा की। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मौके पर राहुल गांधी की जमकर सराहना की।