
पावर डेस्क।
राजस्थान के ऊर्जा विभाग की पांचों विद्युत निगमों में तकनीकी, गैर तकनीकी व मंत्रालयिक संवर्ग के 2370 पदों पर भर्ती होगी। राजपत्रित पदों के लिए 24 फरवरी से 16 मार्च तक आवेदन किए जा सकेंगे। वहीं अराजपत्रित पदों के लिए 2 मार्च से 22 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने इसे सरकार की उपलब्धी बताई है तथा युवाओं को रोजगार देने वाला बताया है।
इन पदों पर होगी भर्ती:
सहायक अभियंता (एईएन) 39, कनिष्ठ अभियंता के 946 पद, लेखा अधिकारी (AO) के 11, कार्मिक अधिकारी के 6, सहायक कार्मिक अधिकारी के 11, कनिष्ठ विधि अधिकारी के 13 पद, कनिष्ठ लेखाकार के 313, कनिष्ठ रसायनज्ञ के 27 , स्टेनोग्राफर के 38, सूचना सहायक के 46, कॉमर्शियल असिस्टेंट के 920 पदों पर भर्ती होगी।
