
स्टेट डेस्क।
राजस्थान के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) में 86 इंजीनियरों का प्रमोशन हुआ है। विभाग अब इन इंजीनियरों की पोस्टिंग का आदेश जारी करेगा। विभाग की डीपीसी में DOP, PHED, RPSC के सदस्यों की सिफारिश के बाद प्रमोशन हुए है। विभाग में प्रमोशन के आरसी मिश्रा, दिनेश गोयल, दिलीप गौड़ व सत्येंद्र सिंह को चीफ इंजीनियर बनाया है। वहीं महेश बंशीवाल, मुकल भार्गव, दिनेश पेडिवाल, महेश जागीड़, जुगल किशोर करवा, अमिताभ शर्मा, जगत तिवाड़ी, अजयकुमार शर्मा, विजेंद्र सिंह राठौड़, मोहनलाल सैनी, नक्षत्र सिंह चारण, हेमन्त चौधरी व राधेश्याम गुप्ता को एडिशनल चीफ इंजीनियर बनाया है। विभाग की ग्रेजुएशन इंजीनियर एसोसिशन ऑफ राजस्थान (गीयर) के प्रदेशाध्यक्ष त्रिलोक चतुर्वेदी व महासचिव भवानी सिंह शेखावत पिछले छह महीने से लगातार प्रमोशन की मांग को लेकर जलदाय मंत्री बीडी कल्ला को कई बार ज्ञापन दिया था। अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत से भी मिले थे।
