
पावर डेस्क।
जयपुर विद्युत वितरण निगम (जेवीवीएनएल) की महिला जेईएन के साथ बदसलूकी और गाली गलौज करने वाले उसी दफ्तर के अकाउंटेंट को पुलिस हवालात की हवा खानी पड़ी। मामला जयपुर शहर के करधनी पुलिस थाने का है। हालांकि अकाउंटेंट को केवल शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसलिए शनिवार शाम तक जमानत हो गई। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत अकाउंटेंट ने बीच-बचाव करने वाले एईएन से भी बदसलूकी और गाली गलौज किया है। अब मामला हाई लेवल पर पहुंच गया है। दफ्तर की बात मार्केट में आउट होने से बिजली विभाग की किरकिरी हुई है। निगम के करधनी ( झोटवाड़ा) उपखंड के सहायक अभियंता दीपक गुर्जर ने पूरे मामले को लेकर आला अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है।
