
स्टेट डेस्क।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के इंजीनियरों और ठेकेदारों की मिलीभगत से जयपुर शहर में सरकारी पानी टैंकर की कालाबाजारी हो रही है। धड़ल्ले से बीसलपुर पानी के हर टैंकर के आम जनता से 300 रुपए की अवैध वसूली हो रही है। जनता विभाग के इंजीनियरों को शिकायत भी करती है, लेकिन ठेकेदार के रसूख के आगे जांच ही नहीं हो पाती है। जयपुर शहर के सांगानेर इलाके की कॉलोनियों में सरकारी टैंकर की कालाबाजारी का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में टैंकर चालक खुले आम लोगों से 300 रुपए मांगता है। वीडियो में हनुमान नामक व्यक्ति से सेटिंग से टैंकर बेचने का खुलासा हुआ है। सांगानेर इलाके में सरकारी टैंकर सप्लाई का ठेका बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के पास है। यह फर्म आम लोगों को पेयजल सप्लाई के नाम पर विभाग से एक टैंकर ट्रिप के 125 से 376 रुपए पेमेंट लेती है। यानि ठेकेदार आम जनता के साथ ही सरकार को भी चूना लगा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक हरगोविंद चौधरी है तथा अघोषित रूप से इस फर्म में विभाग के एक एडिशनल चीफ इंजीनियर व एक आरएएस अधिकारी से पार्टनरशीप है। फर्म को टेंडर दिलाने पर एक आरएसएस के कार्यकत्ता की भी हिस्सेदारी रहती है। पिछले दिनों बगरू कस्बा में इसी फर्म बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी को गलत तरीके से जल परिवहन का टेंडर देने की कोशिश की थी। लेकिन बगरू विधायक गंगा देवी के विरोध के बाद कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने टेंडर निरस्त कर दिया।
यह है सरकारी टैंकर कालाबाजारी के जिम्मेदार :
अधीक्षण अभियंता सतीश जैन
अधीशाषी अभियंता केशव श्रीवास्तव
सहायक अभियंता कपिल मीना
कनिष्ठ अभियंता देशराज मीना