
स्टेट डेस्क।
जयपुर
जलदाय विभाग में चीफ इंजीनियर के 4 पदों पर पदोन्नति से जुड़ा मामला
राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण ने दिए आदेश
डीपीसी से पहले अपीलार्थियों के अभ्यावेदन को करें तय
यदि डीपीसी की गई है आयोजित
तो कोई आदेश नहीं किया जाए पारित
इसके अलावा डीपीसी को भी रखा अपील के निर्णयाधीन
अमिताभ शर्मा व अन्य की अपील पर दिए आदेश
अपील में अधिवक्ता विज्ञान शाह ने बताया
चीफ इंजीनियर का पद आता है सिविल इंजीनियरिंग संवर्ग में
ऐसे में अतिरिक्त चीफ इंजीनियर सिविल को ही पदोन्नति देकर बनाया जा सकता है चीफ इंजीनियर
जबकि डीपीसी में शामिल किया जा रहा है अतिरिक्त चीफ इंजीनियर यांत्रिकी को भी

(Visited 29 times, 1 visits today)