About Author

Morgan Howen

Morgan is an example author of everest news. She has just a dummy image & content. Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit

जयपुर डिस्कॉम में ‘गेम चेंज’, ‘अपनों’ को ‘क्रीम’ पोस्टिंग देने में लगे MD

स्टेट डेस्क।
राजस्थान की सरकारी बिजली निगमों में ‘पावर’ गेम चेंज हो रहा है। जयपुर डिस्कॉम के MD नवीन अरोड़ा अपने ‘खास’ इंजीनियरों को क्रीम व प्राइम पोस्टिंग देने में जुट गए है। अरोड़ा के वनवास के दौरान लॉबिंग वाले इंजीनियरों को ‘आउट’ किया जा रहा है। XEn DK पुंडीर को NHAI भेजने के बाद XEN रवींद्र चौधरी को भी दौसा (मीटर) में तबादला कर दिया है। वहीं JCC में SE रहने के दौरान अरोड़ा के TA रहे XEn विमल माचीवाल को अच्छा पद देते हुए JPDC के DD-2 में लगाया है। XEn KK Pareek को चौमूं डिविजन में पोस्टिंग दे दी। इससे पहले Ex. CMD RG Gupta के खास SE अनिल गुप्ता को जयपुर व XEn अशोक रावत के CD-7 में लगाया जा चुका है। सूत्रों का कहना है कि रावत को फील्ड पोस्टिंग देने के लिए केबल अंडरग्राउंड करने वाली लॉबी के ठेकेदारों का बड़ा दबाव था, वहीं गुप्ता को पोस्टिंग देने के लिए बड़ी ठेकेदार कंपनियों ने मैनेज किया है और हाईलेवल लेवल से फोन आया था। अब CD-7 में भी ओवरहैड लाइनों को अंडरग्राउंड किया जाएगा और बिल्डरों की बिल्डिंगों में इलेक्ट्रिफिकेशन का काम होगा। Ex. CMD RG Gupta को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नजदीकी माना जाता है तथा सियासी संकट के बाद माहौल बदला है।


अब हटेंगे राजपूत व हरिओम शर्मा ?
जयपुर डिस्कॉम के MD नवीन अरोड़ा का अगले निशाना अब JCC के SE एसके राजपूत और JPDC के SE हरिओम शर्मा है। अरोड़ा दोनों ही अफसरों को पसंद नहीं करते है। हालांकि मिशन में डिस्कॉम चेयरमेन दिनेश कुमार रोड़ा बन सकते है, लेकिन देर सवेर इन्हे हटना ही पड़ेगा। JCC के SE के लिए एके त्यागी व बीएल गुप्ता की प्रबल दावेदारी है। वहीं JPDC के SE पद पर उमेश गुप्ता व नरेश सक्सेना को लगाया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि राजपूत व शर्मा ने अपनी पोस्टिंग बचाने के लिए नेताओं की सिफारिश लगवा दी है। यदि प्रबंधन इन्हे नहीं बदलवा पाता है तो उनके ‘गुट’ की नजर में कमजोर साबित होगा।

(Visited 642 times, 1 visits today)