
स्टेट डेस्क।
राजस्थान के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) सुधांश पंत अपनी अलग कार्यशैली को लेकर चर्चित रहते हैं। ACS पंत सरकारी विभागों के कार्यक्रमों और मीटिंग में टीशर्ट – जींस पहन कर आने वाले अधिकारियों को पसंद नहीं करते हैं। ACS सुधांश पंत इन दिनों प्रदेश में पेयजल सप्लाई की मॉनिटरिंग को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं। ACS पंत ने शनिवार को जोधपुर में मीटिंग ली। उनकी नजर मीटिंग में बैठे इंजीनियर अनिल पुरोहित पर पड़ी। पुरोहित मीटिंग में जींस पहन कर आए थे। इस पर एसीएस पंत नाराज हुए और पुरोहित को बैठक के बीच में ही लताड़ लगाई और पेंट पहन कर आने के लिए घर भेज दिया। इसके बाद इंजीनियर पुरोहित घर पहुंचे और पेंट और शर्ट पहनकर मीटिंग में दोबारा पहुंचे।

गौरतलब है कि 10 साल पहले बिजली कंपनियों के चेयरमैन रहने के दौरान भी सुधांश पंत ने जयपुर डिस्कॉम के एक इंजीनियर को बैठक के बीच में ही पैंट शर्ट पहन कर आने के लिए घर भेज दिया था। उस समय एक्शन जींस टीशर्ट पहनकर मीटिंग में पहुंच गए था।