
सीएमओ के आदेश के बाद निरस्त हुई सूची एक महीने बाद फिर जारी
स्टेट डेस्क।
जयपुर विद्युत वितरण निगम (जयपुर डिस्कॉम) में MD नवीन अरोड़ा ‘पावरफुल’ होकर उभरे है। नेताओं के दखल के बाद एक महीने पहले निरस्त हुई अधीक्षण अभियंताओं की तबादला सूची गुरुवार को जारी हो गई। JCC में एके त्यागी और JPDC में बीएल गुप्ता को अधीक्षण अभियंता SE लगाया था। JCC से एसके राजपूत को हटाकर प्लान में भेज दिया है। त्यागी उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद जिले से है तथा अरोड़ा के खास माने जाते है। अरोड़ा के एक्सईएन रहने के दौरान त्यागी उनके एईएन रह चुके है।
वहीं पीके अग्रवाल को अधीक्षण अभियंता (एमएंडपी-कोटा), विनय शर्मा को एसई (एसएमयू), जेएल मीना को अधीक्षण अभियंता झालावाड़, हरिओम शर्मा को अधीक्षण अभियंता (ट्रेनिंग), वाईके ऐरन को एसई (एमएंडपी-जयपुर), एसके राजपूत को एसई (प्लान) और रामहेत मीना को अधीक्षण अभियंता (दौसाा) लगाया है। प्रमोशन के बाद अधीक्षण अभियंता पीके गुप्ता को कॉमर्शियल विंग, अनिल कुमार सिंघल को (आईएंडएस) और बीएस गुप्ता को भरतपुर में मीटर एंड प्रोटेक्शन विंग में लगाया है।