
स्टेट डेस्क।
लीडर टुडे में 17 जून को चली खबर “ PHED के जल जीवन मिशन में जल्दबाजी का घोटाला, ड्राइंग व डिजाइन से पहले ही बनी 17.62 करोड़ के प्रोजेक्ट की टंकियां” का NEWS IMPACT बड़ा असर हुआ है।
जल जीवन मिशन में हर घर नल कनेक्शन प्रोजेक्ट के काम में ‘टेंडर लूट’ पर PHED के ACE सुधांश पंत नाराज हो गए है। दूदू में टेंडर और ड्राइंग व डिजायन प्रक्रिया के दौरान ही JJM में 17.62 करोड़ के प्रोजेक्ट की टंकियां का काम जयपुर रीजन के ACE मनीष बेनीवाल ने SE आरसी मीना को तत्काल रोकने के आदेश दिए है। मीना ने Xen योगेंद्र सिंह को चिट्टी लिख दी है। हालांकि ‘लीडर टुडे’ में खबर चलने के बाद ही टंकियों का काम रोक दिया गया था। बताया जा रहा है कि PHED के ACE सुधांश पंत विभाग के इंजीनियरों व ठेकेदारों की इस करतूत से बहुत नाराज है तथा कुछ अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की कर सकते है। वहीं WSSO के जरिए मीडिया में डेमेज कंट्रोल की कोशिश शुरु हो गई है। प्रदेश के इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया को WSSO से ही विज्ञापन जाते है।
ACS सुधांश पंत है कड़क अफसर :
PHED के ACS सुधांश पंत प्रदेश में कड़क IAS माने जाते है। करीब 8 साल केंद्र में डेपुटेशन के बाद राज्य में लौटे है, लेकिन यहां पर PHED जैसे विभाग में ACS लगा दिया। हालांकि जल जीवन मिशन को पंत चैलेंज के तौर पर ले रहे है। उनकी पोस्टिंग के बाद स्वीकृतियों, टेंडर व वर्कऑर्डर में तेजी आई है। लेकिन विभाग के कुछ अफसर मतलब के लिए उनके नजदीगी बन गए और अनियमितताओं को अमली जामा पहनाने लगे। दूदू विधानसभा क्षेत्र के प्रोजेक्ट में इन अफसरों की करतूतों का खुलासा हुआ तो पंत नाराज हुए।

28 मई को वर्कऑर्डर व 9 जून को डिजाइन तय, फिर भी बन गई आधी टंकिया :
जल जीवन मिशन में दूद विधानसभा क्षेत्र की 3 पंचायतों के 13 गांवों में हर घर नल कनेक्शन देने के लिए टेंडर हुआ। मैसर्स यादव कंस्ट्रक्शन कंपनी (किशनगढ़-रेनवाल, फुलेरा, जयपुर) को 28 मई को 17.62 करोड़ में वर्कऑर्डर दिया। इसके बाद 9 जून को स्कीम की ड्राइंग व डिजायन स्वीकृत की गई। लेकिन फील्ड में टेंडर प्रक्रिया के दौरान ही काम शुरु करवा दिया। ऐसे में टेंडर में ‘पुलिंग’ व मिलीभगत होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। ठेकेदार फर्म को पहले ही मालूम था कि काम उसी के आएगा और XEn, AEn व JEn के साथ मिलकर काम शुरू भी करवा दिया।
यह है जल जीवन मिशन में टेंडर के पात्र :
ACE मनीष बेनीवाल : टेंडर किया और वर्कऑर्डर दिया
SE आरसी मीना : ड्राइंग व डिजाइन अप्रूव्ल की, तीन महीने पहले ही बूंदी से लाए गए
XEn योगेंद्र सिंह : इन्हे काम शुरु होने की जानकारी नहीं
AEn देवेश चौधरी : जेजेएम के लिए ही दूदू आए
JEnयुधिष्टर मीना : चंदलाई से सिफारिश ट्रांसपर
ठेकेदार फर्म : मैसर्स यादव कंस्ट्रक्शन कंपनी (किशनगढ़-रेनवाल, फुलेरा, जयपुर)
( आपके पास भी इस से संबंधित कोई सूचना या सबूत है तो जरूर वाट्सअप लीडर टुडे – 09166648845 पर मैसेज करे।)