
स्टेट डेस्क।
राजस्थान के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग PHED में पावर व पैसों के लिए अफसरों में घमासान मच रहा है। विभाग के ACE मनीष बेनीवाल ने जयपुर ग्रामीण के SE आरसी मीना को एक ही दिन में दो कारण बताओ नोटिस थमा दिए है। बताया जा रहा है कि विभाग ACS सुधांश पंत फिलहाल SE आरसी मीना से नाराज चल रहे है तथा दूदू प्रोजेक्ट में हुई गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार मान रहे है।
पर्दे के पीछे की कहानी :
टेंडर का पावर छीन जाने से SE आरसी मीना का काम में मन नहीं लग रहा है। वहीं दूदू प्रोजेक्ट में किरकिरी होने में बेइज्जत महसूस कर रहे ACE मनीष बेनीवाल भी मीना से नाराज है। दूदू प्रोजेक्ट में काम कर रही मैसर्स यादव कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक ने SE आरसी मीना पर वर्कऑर्डर से पहले काम शुरु करवाने का आरोप जड़ दिया था। जबकि मैसर्स यादव कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक को MLA बाबूलाल नागर और ACE मनीष बेनीवाल का खास माना जाता है। ऐसे में आरोप है कि ACE बेनीवाल अब SE आरसी मीना को हटवाना चाहते है।