
बिजली निगमों भर्ती परीक्षा की फीस दुगनी, फिर भी ऑलाइन परीक्षा देने दूसरे राज्यों में जाना होगा
पावर डेस्क।
राजस्थान की सरकारी विद्युत निगमों में 2370 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी होने के साथ ही बवाल हो गया है। परीक्षा का पाठ्यक्रम में राजस्थान सामान्य ज्ञान शामिल नहीं करने और परीक्षा केंद्र दूसरे राज्यों में बनाने को लेकर बेरोजगार युवाओं में आक्रोश है। परीक्षा को शुल्क अब 1600 व आरक्षित के लिए 1400 रुपए होगा। जबकि पिछली बार परीक्षा में 800 व 550 रुपए था। इसको लेकर बेरोजगार सोश्यल मीडिया पर सरकार के विरोध में जमकर लिख रहे है। बेरोजगारों ने इसे धोखा बताया है तथा पाठ्यक्रम में बदलाव की मांग की है। इसके साथ ही परीक्षा के सभी केंद्र राजस्थान के शहरों में बनाने की मांग की है। इसको लेकर जल्दी ही सरकार को ज्ञापन भी दिया जाएगा। बेरोजगार युवाओं का कहना है कि परीक्षा में राजस्थान का सामान्य ज्ञान कम रहने व दूसरे राज्यों के शहरों में परीक्षा केंद्र बनाने से ज्यादातर पदों पर दूसरे राज्यों के लोगों का चयन हो जाता है तथा राजस्थानियों को सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती है।
राजस्थान के ऊर्जा विभाग की पांचों विद्युत निगमों में तकनीकी, गैर तकनीकी व मंत्रालयिक संवर्ग के 2370 पदों पर भर्ती होगी। राजपत्रित पदों के लिए 24 फरवरी से 16 मार्च तक आवेदन किए जा सकेंगे। वहीं अराजपत्रित पदों के लिए 2 मार्च से 22 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
इन पदों पर होगी भर्ती:
सहायक अभियंता (एईएन) 39, कनिष्ठ अभियंता के 946 पद, लेखा अधिकारी (AO) के 11, कार्मिक अधिकारी के 6, सहायक कार्मिक अधिकारी के 11, कनिष्ठ विधि अधिकारी के 13 पद, कनिष्ठ लेखाकार के 313, कनिष्ठ रसायनज्ञ के 27 , स्टेनोग्राफर के 38, सूचना सहायक के 46, कॉमर्शियल असिस्टेंट के 920 पदों पर भर्ती होगी।
