स्टेट डेस्क।
जल जीवन मिशन में हर घर नल कनेक्शन प्रोजेक्ट के नाम में ‘टेंडर लूट’ होने लगी है। राजस्थान में सियासी घमासान से सरकार जरूर संकट में है, लेकिन अफसर व कुछ नेता पानी की स्कीमों में मलाई निकालने में लगे है। ऐसी ही बड़ी गड़बड़ी का एक मामला दूदू विधानसभा क्षेत्र का सामने आया है। यहां जल जीवन मिशन (जेजेएम) में ठेकेदार ने टेंडर प्रक्रिया के दौरान ही टंकियों का काम शुरू करवा दिया। प्रोजेक्ट व टंकियों की ड्राइंग व डिजाइन अप्रूव्ड होने से पहले ही कई टंकियां तो आधी से ज्यादा बन चुकी है। ऐसे में टेंडर में ‘पुलिंग’ व मिलीभगत होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। ठेकेदार फर्म को पहले ही मालूम था कि काम उसी के आएगा और XEn, AEn व JEn के साथ मिलकर काम शुरू भी करवा दिया।
मंत्री व एसीएस की छवि को होगा नुकसान, BJP बनाएगी मुद्दा :
जल जीवन मिशन के टेंडरों में गड़बड़ी, पूलिंग, भ्रष्टाचार से स्वच्छ छवि वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता व जलदाय मंत्री बीडी कल्ला के साथ ही PHED के ACS सुधांश पंत की छवि को भी नुकसान होगा। इसको लेकर BJP भी दूदू MLA बाबूलाल नागर व कांग्रेस को घेरने की तैयारी कर रही है।
यह है गड़बड़ी वाला ठेका :
जल जीवन मिशन में दूद विधानसभा क्षेत्र की 3 पंचायतों के 13 गांवों में हर घर नल कनेक्शन देने के लिए टेंडर हुआ। मैसर्स यादव कंस्ट्रक्शन कंपनी (किशनगढ़-रेनवाल, फुलेरा, जयपुर) को 17.62 करोड़ में दिया। यहां पर पंपहाउ, पाइपलाइन, टंकियां बनाने के साथ ही घर घर कनेक्शन देना है। योजना का 5 साल ऑपरेशन व मेंटेनेंस भी फर्म को ही करना पड़ेगा।
यह है जल जीवन मिशन में टेंडर के पात्र :
ACE मनीष बेनीवाल : टेंडर किया और वर्कऑर्डर दिया
SE आरसी मीना : ड्राइंग व डिजाइन अप्रूव्ल की, तीन महीने पहले ही बूंदी से लाए गए
XEn योगेंद्र सिंह : इन्हे काम शुरु होने की जानकारी नहीं
AEn देवेश चौधरी : जेजेएम के लिए ही दूदू आए
JEnयुधिष्टर मीना : चंदलाई से सिफारिश ट्रांसपर
ठेकेदार फर्म : मैसर्स यादव कंस्ट्रक्शन कंपनी (किशनगढ़-रेनवाल, फुलेरा, जयपुर)
(कल से चलेगी पूरी सीरिज …. परद दर परद उधेडेंगे घोटाला… टेंडर में हुए भ्रष्टाचार की कल यानि 18 जून को होगी पूरी EXPOSE कहानी, कैसे टेंडर पूल हुआ, पर्दे के पीछे कौन है फर्म में पार्टनर, दूदू में कैसे हुए इंजीनियरों के ट्रांसफर)
(आपके पास भी इस से संबंधित कोई सूचना या सबूत है तो जरूर वाट्सअप लीडर टुडे – 09166648845 पर मैसेज करे… )