
सिटी डेस्क।
जयपुर शहर के नॉर्थ सर्किल में सरकारी विभागों व सार्वजनिक नल पर पानी बिल का 50.16 करोड़ रुपए बकाया है। बकाया पानी बिल वसूलने की मॉनिटरिंग में लापरवााही करने वाले जनस्वास्वाथ्य अभियांत्रिकी विभाग PHED के अधीक्षण अभियंता SE अजय सिंह राठौड़ को एडिशनल चीफ इंजीनियर मनीष बेनीवाल को नोटिस दिया है। इसके साथ ही बकाया वसूली नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। अब साउथ सर्किल के SE सतीश जैन और ग्रामीण सर्किल के SE आनंद मीना को भी बकाया वसूली पर नोटिस दिया जाएगाा
सूत्रों का माने तो एडिशनल चीफ इंजीनियर मनीष बेनीवाल व अधीक्षण अभियंता अजयसिंह राठौड़ के बीच छत्तीस का आंकड़ा है। दोनों ही अधिकारियों की राजनीतिक रसूख के कारण पोस्टिंग हुई है।

