
पावर डेस्क।
जयपुर विद्युत वितरण निगम (जेवीवीएनएल) के दौसा डिविजन में एक प्राइवेट स्कूल का बिजली कनेक्शन कटवाने व मीटर उतरवाने के मामले में विवादित एक्सईएन बीएल मीना को सचिव कैलाश यादव ने एपीओ कर दिया है। जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा ने एक्सईएन बीएल मीना को चार्जशीट देने के निर्देश दिए है। एक्सईएन (एमएंडपी) विजय कुमार शर्मा को दौसा एक्सईएन का अतिरिक्त चार्ज दिया है। एक्सईएन पर आरोप है कि वीसीआर नहीं भरने व मीटर लगाने के बदले स्कूल संचालक से एक लाख रुपए मांगे थे। एईएन की रिपोर्ट के बाद एक्सईएन व जेईएन की कारगुजारी की पोल खुली है।

(Visited 264 times, 1 visits today)