
सोश्यल डेस्क।
होली का डांडा रोपने के साथ ही समाज में होली स्नेह मिलन समारोह होने लगे है। जांगिड ब्राह्मण समाज का होली स्नेह मिलन समोरोह हुआ। फाल्गुन महोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर संजय हर्षवाल रहे। सांस्कृतिक समारोह में चंग की थाप पर समाज के लोग झूमे और नाचे। मेहमानों का चंदन तिलक लगा कर स्वागत किया। कार्यक्रम का आयोजन महिला प्रदेश महामंत्री शीला जांगिड़, अंजू, मधु, लीना, नीलू, मंजू, अर्चना, रेखा, अनीता, डिंपल, कृष्णा, पूजा, संतोष, अर्चना, महामंत्री रमेश शर्मा, कोषाध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा, राजस्थान युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नवीन शर्मा, महामंत्री सांवरमल शर्मा, जिला अध्यक्ष घनश्याम पवार, पूर्व महिला राष्ट्रीय प्रधान भारती शर्मा, सुनील जांगिड़, प्रदीप जांगिड़ सहित युवाओं संयुक्त तत्वावधान में समारोह का आयोजन किया गया।


मस्ती में झूमा समाज
भले ही कंम्पयूटर और इंटरनेट ने काम को आसान बना दिया है, समय की बचत हो रही है। लेकिन इसके बाद भी हम एक दूसरे के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। ऐसे में सामाजिक होली मिलन समारोह जैसे आयोजन बहुत उपयोगी साबित हो रहे हैं। जांगिड़ समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि आज सामूहिक परिवार की परंपरा खत्म हो रही है। इसलिए आज की पीढ़ी को हमारे परंपरागत त्योहारों के बारे में पता नहीं चल पाता, परिवार बिखर गए हैं। एकल परिवार में सब अपने अनुसार त्योहार मनाने लगे हैं।