
महिला दिवस पर आप ने किया ज्ञापन
सिटी डेस्क।
राजस्थान में फरियादी महिला के साथ पुलिस थानेदार के द्वारा तीन दिन तक बलात्कार के मामले के बाद आम आदमी पार्टी का अभियान तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी जयपुर शहर प्रवक्ता भावना शर्मा व आप महिला नेत्री हेमलता कश्यप के नेतृत्व में महिला थाना उत्तर बड़ी चौपड़ पर थाना इंचार्ज डां. सीमा को CCTV कैमरा लगाने का ज्ञापन दिया।
आप की मुहीम की शुरुआत राजधानी जयपुर के आदर्श नगर थाने से पहली ही की जा चुकी है। प्रवक्ता भावना शर्मा ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के 2 दिसंबर 20202 के परमवीर सिंह सैनी विरुद्ध बलजीत सिंह व अन्य (उन्वान SLP Cr NO 3543 / 2020 ) आदेशानुसार थाना परिसर में निर्देशित स्थानुसार (PARA 16 )व समुचित तकनिकी अनुसार cctv कैमरा लगाना था। जिसकी मियाद पूरी हो चुकी है। ज्ञापन देकर की थाने में CCTV कैमरा लगाने की मांग की।
आप नेत्री हेमलता कश्यप ने बताया की आम आदमी को थाने में जाने से भी भय लगता है आधे से ज्यादा अपराधों में तो लोग पुलिस को बताने की जगह चुपचाप सहना पसंद करते हैं। आप यूथ विंग अध्यक्ष अफ़ज़ल खान व सह सचिव जतिन गहलोत ने कहा की अलवर जैसी घटनाओं के एक नहीं कई उद्धरण हमारे सामने हैं ऐसे में यह आदेश आम जान के लिए बहुत राहत की खबर है | इससे पुलिस आम जन के साथ दुर्व्यवहार, अश्लीलता व मारपीट पर पूरी तरह रोक लगेगी।
आप जयपुर संभाग सह प्रभारी अमित शर्मा लियो ने कहा कि पुलिस कानून की पालना करे और तुरंत CCTV कैमरे लगवाए। सभी को रिसेप्शन से लेकर बरामदा, प्रत्येक कमरा, उसके अंदर बहार लॉक अप रूम समेत सम्पूर्ण थाने में न केवल CCTV कैमरे लगवाने हैं बल्कि उनमें माइक की व्यवस्था भी करनी है और रिकॉर्डिंग को 12 से 18 माह तक सुरक्षित रखना है।
