
सिटी डेस्क।
जयपुर ग्रेटर नगर निगम वार्ड 6 के पार्षद महेश अग्रवाल की पहल पर मंगलवार को माचड़ा की ब्रज कॉलोनी पार्क ब्रजेश्वर महादेव मंदिर में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया। विद्याधरनगर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी व उद्योगपति सीताराम अग्रवाल क्षेत्र के हर वार्ड में कैंप लगाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा देने की कोशिश में लगे है।
पार्षद महेश अग्रवाल ने बताया कि कैंप में वार्डवासियों ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करवाया। इस योजना के माध्यम से सभी लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य संबंधी उपचार हेतु सहायता मिल सकेगी। इस मौके पर सभी वार्ड वासियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जन सेवक व कांग्रेस नेता सीताराम अग्रवाल व पार्षद महेश अग्रवाल का आभार जताया। जनसेवक सीताराम अग्रवाल ने हर वार्ड में ऐसे कैंप लगने की पहल करने की जरूरत बताई।