
स्टेट डेस्क।
राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (जयपुर) के चुनावों में वरिष्ठ एडवोकेट भुवनेश शर्मा ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। उन्होने वर्तमान अध्यक्ष महेंद्र शांडिल्य को 55 वोट से हराया है। एकवोकेट भुवनेश शर्मा पहले बार एसोसिएशन के महासचिव भी रह चुके है।

महासचिव पद पर गिरीराज शर्मा जीते है, उन्होने संजय खदेड़ को हराया है। चुनाव में निधी खंडेलवाल व भरत यादव उपाध्यक्ष, विवेक जोशी कोषाध्यक्ष, राजाराम चौधरी पुस्तकालय सचिव व सांस्कृतिक सचिव के पद पर दीप्ति जैन विजयी रहे। संयुक्त पुस्तकालय सचिव के पद पर हितेष बागड़ी निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव के नतीजे आने के बाद हाईकोर्ट परिसर में उत्साह का माहौल हो गया और वकील ढोल बजाकर खुशियां मनाने लगे। वकीलों ने जमकर नारेबाजी की और विजेताओं को माला पहनाकर स्वागत किया।
