
स्टेट डेस्क।
राजस्थान की शादियों में अब ‘पहले आओ -पहले मैरिज गार्डन में प्रवेश पाओ’ की थीम हो गई है। मैरिज गार्डन या विवाह स्थल पर 100 मेहमानों के एकत्रित होते ही एंट्री गेट बंद हो जाएगा। पहले से मौजूद मेहमानों के खाने पीने और विदाई होने पर ही नए मेहमान गार्डन में जा पाएंगे। ऐसे में मेहमानों को गार्डन के गेट या अपनी गाड़ियों में बैठकर अपनी बारी का इंतजार करना होगा। गृह विभाग ने गार्डन में केवल सौ लोगों की मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए गार्डन मालिक को जिम्मेदारी दी है। लापरवाही बरतने पर गार्डन का लाइसेंस निरस्त हो सकता है तथा नगर निगम या नगर पालिका गार्डन को सीज भी कर सकती है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कंट्रोल नहीं होने पर सरकार ने अब शादियों में लोगों की आवाजाही पर सख्ती कर दी है। प्रदेश में रोजाना दो हजार से ज्यादा नए केस आ रहे है तथा 17 से 19 लोगों की प्रतिदिन मौत हो रही है।
