About Author

Morgan Howen

Morgan is an example author of everest news. She has just a dummy image & content. Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit

शादी में होंगे केवल 31 मेहमान, ज्यादा अतिथि मिले तो आयोजक व मैरिज गार्डन पर दो लाख जुर्माना

स्टेट डेस्क।
राजस्थान में 3 मई से 17 मई तक महामारी रेड अलर्ट- जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान शादी-विवाह समारोह में केवल 31 मेहमान ही शामिल हो सकेंगे। विवाह में आने वाले मेहमानों की सूची SDM को देनी होगी। मेहमानों की सूची के अलावा कोई भी अतिथि विवाह में शामिल नहीं हो सकेगा। विवाह में सरकारी कर्मचारी आकर मेहमानों की गिनती कर सकते है। शादी में 31 मेहमानों से ज्यादा होने पर आयोजक (लड़की व लड़के के घरवाले) और मैरिज गार्डन व घर के मालिक पर एक- एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। पहले यह जुर्माना केवल 25 हजार रुपए था।
शादी की SDM कार्यालय में सूचना देने के दौरान यह भी बताना होगी कि शादी में जीमण (प्रतिभोज) कितने से कितने बजे तक होगा। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम करने के लिए गृह विभाग ने नई गाइडलाइन में कड़े कदम उठाए है। राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 की धारा 4 के अंतर्गत गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर इसे अपराध घोषित किया जाएगा और कार्यपालक मजिस्ट्रेट, उपखंड अधिकारी की ओर से जुर्माना लगाया जाएगाा।

शादी विवाह समारोह के लिए यह है गाइडलाइन :

  • SDM किसी भी सरकारी कर्मचारी को विवाह स्थल पर भेजकर सामाजिक दूरी, मास्क, सेनेटाईजेशन व विवाह में मौजूद लोगों की गिनती करवाएगा।
  • शादी में कोई नेता, सरकारी अधिकारी या कर्मचारी मेहमान के तौर पर शामिल होता है तो उसकी जिम्मेदारी रहेगी कि सरकारी गाइडलाइन की पालना हो। यदि ऐसा नहीं होता है तो संबंधित जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
  • शादी समारोह में हर मेहमान के बीच सामाजिक दूरी यानि 2 गज दूरी होनी चाहिए। चेहरे पर मास्क हो, स्क्रीनिंग व स्वच्छता व सेनेटाईजेशन की पालना हो।
    विवाह की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। यह वीडियोग्राफी SDM को देनी होगी।
  • मैरिज गार्डन या घर पर कोविड -19 प्रोटोकॉल के नियमों का उल्लंघन मिलता है तो पुलिस या SDM उसको सील कर सकता है।
  • शादी के लिए पूर्व में दिए गए कपड़े सिलाई, गहने के ऑर्डर की होम डिललीवरी की जा सकेगी।
  • किराने का सामान व खाद्य पदार्थ की खुदरा वव होलसेल की दुकान सोमवार से शुक्रवार सुबह 6 बजे सुबह 11 बजे तक खुलेगी। (शनिवार व रविवार को नहीं खुलेगी)
  • मंडियां, फल व सब्जियां व फूल-मालाएं की दुकानें रोजाना सुबह 6 से 11 बजे तक खुलेगी।
  • डेयरी व दूध की दुकानें रोजाना सुबह से 6 से 11 और शाम 5 से 7 बजे तक खुलेगी।

सरकार की सलाह- 17 मई के बाद में करे शादियाां :
कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने आम जन को सलाह की है कि जिनके 3 से 17 मई के दौरान शादी समारोह आयोजित किया जा रहा है, उन्हे सलाह दी जाती है कि इस तरह के आयोजन 17 मई के बाद किए जााए, ताकि कोरोना संक्रमण पर रोक लगाई जा सके।

यह होगा विवाह में जुर्माना :

  1. विवाह समारोह में 31 से ज्यादा मेहमाना होने पर मैरिज गार्डन के मालिक पर : 1,00000 (एक लाख) रु.
  2. विवाह समारोह में 31 से ज्यादा मेहमाना होने पर आयोजक (लड़की-लड़के के घरवाले) पर : 1,00,000 (एक लाख) रु.
  3. SDM को शादी समारह की लिखित सूचना नहीं देने और मेहमानों के बीच सामाजिक दूरी नहीं होने पर : 5 हजार रू.

गाइडलाइन की आड़ में मैरिज गार्डन की अवैध वसूली :
शादियों में फिलहाल 50 मेहमानों की बंदिश है, लेकिन मैरिज गार्डन संचालक ज्यादा मेहमान बुलवाने और पुलिस-प्रशासन में सेटिंग के नाम पर लड़के व लड़की के परिजनों से अवैध वसूली कर रहे है। हर शादी की प्रशासन में सेटिंग के नाम पर 10 से 50 हजार रुपए लेते है। इसमे पुलिस, प्रशासन, मीडिया, पटवारी, बीट कांस्टेबल, पीसीआर को ‘अनदेखी’ का नजराना देने की दलील होती है।

पंडित व हलवाई पर कंफ्यजून :
सरकार ने बैंड-बाजा वाले को 31 मेहमानो की सूची से बाहर रखा है। लेकिन पंडित, हलवाई, केटरिंग वाले, फोटोग्राफर, वेडिंग इवेंट वाले लोगों को शामिल करने पर कंफ्यूजन है। यदि ये लोग 31 लोगों से ज्यादा माने जाएंगे तो 2 लाख रुपए का जुर्माना देना पड़ेगा।

(Visited 218 times, 1 visits today)