एसीपी बजरंग सिंह लीडरशीप में बनी टीम की सफलता

क्राइम डेस्क।
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी बजरंग सिंह शेखावत की लीडरशीप में बनी टीम ने पुलिस, एयरफोर्स, खाद्य निगम सहित अन्य विभागों में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह इन दिनों पुलिस कांस्टेबल भर्ती के नाम पर युवाओं से ठगी कर रहा था तथा सिंधी कैंप के होटल चंद्रगुप्त में रुका हुआ था। ठग गिरोह के आठ लोगों की गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ठग गिरोह से एक लाख 78 हजार नगदी, एक डस्टर गाड़ी और 11 मोबाइल बरामद किया है। इसे पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती के दौरान युवाओं को नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगी करने वालो की विशेष निगरानी करने के लिए एसीपी (पश्चिम) बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में टीम बनाई गई थी।
ऐसे करते थे ठगी :
ठग गिरोह के लोग बेरोजगार युवाओं को पुलिस व अन्य भर्ती परीक्षाओं में समय से पहले पेपर देने व नौकरी लगवाने का झांसा देकर 6 लाख रुपए में सौदा करते है और 50 हजार रुपए एडवांस लेते है। बाकी पैसा पेपर देते समय और सलेक्शन होने पर लेने की बात कहते है। किसी कारणवश सफल नहीं होने पर युवाओं को फर्जी नियुक्ति पत्र थमा कर रफ्फूचक्कर हो जाते है।
