मेडिकल डेस्क।
प्रदेश में लॉकडाउन से छूट के कारण लोग बेपरवाह हो गए है तथा कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 317 नए केस आए है। वहीं एक ही दिन में कोरोना वायरस के कारण 17 जनों की मौत हुई है। भरतपुर में सबसे ज्यादा 92 नए मरीज मिले है तथा 6 जनों की मौत हुई है। जयपुर में कोरोना संक्रमण के 46 नए केस मिले है तथा 2 मरीजों की मौत हुई है। यहां पर अब तक 2720 मरीज मिल चुके है। जोधपुर में भी 29 मरीजों के साथ आंकड़ा 2283 तक पहुंच गया है।
जयपुर में आज यहां मिले मरीज:
हथरोई फोर्ट में सबसे ज्यादा 7 मरीज मिले है। वहीं मानसरोवर में 4, चांदपोल में 3, शास्त्रीनगर, टाटानगर, संजयनगर भट्टा बस्ती, संजय कॉलोनी आरपीए, बेनाड़ रोड, रामगंज, बरकतनगर, महेशनगर, विश्वकर्मा, बजाजनगर, जवाहरनगर, कमला नेहरूनगर (अजमेर रोड), काना विहार, महात्मा गांधी हॉस्पिटल, सांगानेर, दिल्ली रोड, चाकसू, पटेलनगर, राजापार्क, दांतली, निर्माण नगर, बालापुरा फागी, बनीपार्क, किसान मार्ग, कृष्णा मार्ग, चौड़ा रास्ता, बापूनगर में एक एक मरीज मिला है।
