
मेडिकल डेस्क।
राजस्थान में कोरोना से कम्युनिटी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। लगातार दूसरे दिन दो हजार से ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव केस आए है। प्रदेश में शनिवार को 2045 कोरोना संक्रमित नए मरीज आए है। राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा 415 पॉजिटिव केस दर्ज हुए है। सरकारी सिस्टम की कोताही व लापरवाही के कारण बाजारों, कोर्ट, दफ्तरों व बसों में लोगों की भीड़भाड़ है। राजधानी में लॉकडाउन की मांग उठने लगी है। व्यापार मंडलों ने जिला प्रशासन व सरकार को इसके लिए चिट्टी लिखी है। कोरोना के मामले में अभी हालात कंट्रोल नहीं हुए तो दीपावली के त्यौहार पर होने वाले व्यापार पर बुरा असर पड़ेगा। पहले ही बाजार में मंदी है।
प्रदेश के इन जिलों में ज्यादा केस :
जयपुर में 415, जोधपुर में 335, अलवर 153, बीकानेर 108, अजमेर में 100 व उदयपुर में कोरोना के 103 पॉजिटिव केस मिले है। संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा जयपुर व जोधपुर में है। दोनों ही जिलों में कोरोना संक्रमण कंट्रोल नहीं हो रहा है। इसके पीछे राजनीतिक हस्तक्षेप बताया जा रहा है।
