
एजुकेशन डेस्क।
कोरोना संक्रमण पर कंट्रोल नहीं होने के कारण राजस्थान में सरकारी व प्राइवेट स्कूल, कॉलेज, कोचिंग व अन्य शैक्षणिक संस्थान अब 30 नंवबर तक बंद रहेंगे। इसको लेकर मंगलवार को गृह विभाग ने आदेश जारी किया है। विभाग के सचिव एनएल मीना ने आदेश दिया है। पहले स्कूल व कॉलेज 16 नवंबर तक बंद रखने के आदेश थे। लेकिन प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आ जाने से पॉजिटिव केसों का आंकड़ा बढ़ गया है। सरकारी व प्राइवेट अस्पातालों के आईसीयू बैड के साथ ही ऑक्सीजन बैड उपलब्धता कम है। कई प्राइवेट अस्तपालों के मेडिकल आईसीयू में मरीजों के भर्ती करने की जगह ही नहीं है। वेंटीलेटर भी पर्याप्त में संख्या में है। ऐसे में सरकार फिलहाल स्कूल व कॉलेजों को खोल कर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है।
प्रदेश में मंगलवार को 2194 कोरोना संक्रमण के मामले आए है। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीज 19 हजार 33 है तथा कुछ मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 30 हजार 180 हो चुका है। राजधानी जयपुर फिर कोरोना का ‘डेंजर जोन’ बन गई है। जिले में मंगलवार को कोरोना के 484 नए पॉजिटिव केस दर्ज हुए है।

