
Leader Today. Jaipur
जयपुर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद हेलीकॉप्टर से तूफानी दौरे पर रहे। पीलीबंगा के रावतसर, संगरिया, कोलाय, लोहावट के बेदु, फलौदी, नागौर जिले की जायल, परबतसर, मकराना, अजमेर जिले की पुष्कर व मसूदा के भिनाय में आरएलपी के उम्मीदवारों के समर्थन में मतदान की अपील की। बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है और व्यवस्था परिवर्तन के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी लगातार संघर्ष कर रही है, उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और आजाद समाज पार्टी का गठबंधन राजस्थान में बड़ा बदलाव लेकर आएगा । उन्होंने गहलोत और वसुंधरा राजे के गठजोड़ पर बोलते हुए कटाक्ष किए।
इन मुद्दो पर रखी बात
हनुमान बेनीवाल ने कहा कर्ज मुक्त किसान,कृषि के लिए मुफ्त बिजली, टोल मुक्त राजस्थान,सशक्त लोकायुक्त, एमएसपी पर पूरी उपज की खरीद जैसे जनहित के मुद्दो को लेकर व भय मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी लगातार संघर्ष कर रही है और इन मुद्दो को लेकर हम जनता के मध्य है !
यह कहा चंद्रशेखर ने
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा राजस्थान में दलितों पर इतने अत्याचार हुए लेकिन सरकार ने कभी भी दलित हितों के संरक्षण की परवाह नही की और भाजपा भी चुप रही है लेकिन जब भी कहीं अन्याय हुआ आरएलपी और आजाद समाज पार्टी ने हमेशा पीड़ित की आवाज उठाई !
गुरुवार को करेंगे इन स्थानों पर सभाओं को करेंगे संबोधित
हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर आजाद गुरुवार को जोधपुर जिले की लूणी विधानसभा के बंबोर,बाड़मेर जिले की बायतु,शिव,चौहटन और पचपदरा तथा पीपाड़ में भोपालगढ़ और बिलाड़ा विधानसभा की संयुक्त सभा को संबोधित करेंगे वहीं चुरू के सुजानगढ़ में भी जन सभा को संबोधित करेंगे।