
सिटी डेस्क।
प्रदेश में 41 तहसीलदारों का प्रमोशन राजस्थान प्रशासनिक सेवा आरएएस में हुआ है। यानि ये तहसीलदार अब एसडीएम बन गए है। राजस्थान प्रशासनिक सेवा नियम 1954 के नियम 31 के तहत राजस्थान तहसीलदार सेवा से पूर्णतया अस्थायी आधार (तदर्थ) नियुक्ति पर इन्हे आरएएस की जूनियर वेतन स्केल में प्रमोशन दिया है। कार्मिक विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिया है। राजस्थान तहसीलदार परिषद के अध्यक्ष अरूण शर्मा के कई पदाधिकारी भी तहसीलदार से एसडीएम बन गए है। ऐसे में अब परिषद में भी नया चुनाव होगा। प्रमोशन होने के बाद तहसीलदारों व उनके परिजनों में खुशी की लहर है तथा फेसबुक, टवीटर, वाट्सएप, इस्टाग्राम सहित सोश्यल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
ये बने है तहसीलदार से आरएएस :
बद्रीलाल सुथार, प्रदीप कुमार चौमाल, सुरेद्र प्रकाश शर्मा, सुभाष चंद्र गोयल, प्रभा त्रिपाटी, हनुमानराम चौधरी, राजेंद्र प्रसाद, वेद प्रकाश, सुभाष चंद्र हेमानी, अरूण कुमार शर्मा, कपिल शर्मा, सोहन सिंह नरूका, जवाहर राम चौधरी, विरेंद्र सिंह, अनिल कुमार चौधरी, मनोज सोलंकी, अनुराग हरित, नरेश सोनी, दमयंती कंवर, राकेश कुमार, भागीरथ राम, योगेश सिह देवल, ब्रजेश कुमार, सत्यनारायण, अरूण कुमार जैन, सुनीता यादव, सुरजभान विश्नोई, भारती भारद्वाज, श्रवणसिंह राठौड़, अपर्णा शर्मा, रोहित चौहान, संदीप चौधरी, मनसुख राम डामोर, बद्रीनारायण मीना, प्रवीण कुमार मीना, राधेश्याम मीना, राजेश कुमार मीना, नीलम मीना, सुशीला मीना, रामकिशोर मीना व मिथिलेश मीना।
