पावर डेस्क।
जयपुर डिस्कॉम में प्रबंधन बदलने के 5 महीने बाद प्रमोशन और पोस्टिंग के नाम पर बड़े इंजीनियरों को इधर-उधर किया गया है। जयपुर डिस्कॉम के प्रबंधक निदेशक नवीन अरोड़ा के खास माने जाने वाले अधीक्षण अभियंता एके त्यागी को जयपुर सिटी सर्किल और एमडी केडी ए बी एल गुप्ता को जयपुर जिला सर्किल ग्रामीण जेपीडीसी में अधीक्षण अभियंता पद की प्राइम पोस्टिंग दी गई है।
(Visited 653 times, 1 visits today)