
मेडिकल डेस्क।
राजस्थान में कोरोनावायरस सरकारी सिस्टम के बेकाबू हो गया है। प्रदेश में शनिवार को एक ही दिन में 1407 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने से कम्युनिटी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा 240 मरीज मिले हैं। वही संक्रमण के पायदान पर 200 केस के साथ कोटा दूसरे नंबर पर है। अलवर में 154, जोधपुर में 158, उदयपुर में 77, पाली में 54, बीकानेर में 83 और अजमेर में 60 कोरोनावायरस एक ही दिन में मिले हैं। प्रदेश में सरकारी लापरवाही के कारण गाइडलाइन की पालना नहीं हो पा रही। बाजारों में भीड़ है और लोग मास्क का उपयोग भी केवल नाम मात्र के लिए करते हैं।
जयपुर में सोडाला में 27 और झोटवाड़ा में मिले 20 कोरोना के मरीज:
जयपुर में शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 240 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। शहर में सबसे ज्यादा सोडाला में 27 और झोटवाड़ा में 20 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वही ब्रह्मपुरी में 15, जवाहर नगर में 14, शास्त्री नगर, बनीपार्क और विद्याधर नगर में 11-11, बापू नगर में 12, मुरलीपुरा में 5, गांधीनगर, जामडोली में 7-7, टोंक फटक में 8 केस मिले हैं। इसके अलावा आदर्शनगर, आमेर रोड, अंबाबाड़ी, आमेर, बरकत नगर, सेंट्रल जेल, चांदपोल, सिविल लाइन, सी स्कीम, गलता गेट, घाट गेट, गोकुलपुरा, गोविंदगढ़, हसनपुरा, जालूपुरा, जमवारामगढ़, जौहरी बाजार, ज्योति नगर, कोटपूतली, लाल कोठी, महेश नगर, एमडी रोड, एमआई रोड, पुरानी बस्ती, राजा पार्क, रामगंज, रामनिवास बाग, श्याम नगर, सीकर रोड, स्टेशन रोड, टोंक रोड, विराटनगर में भी कोरोनावायरस संक्रमित मरीज मिलने से लोगों में तनाव का माहौल है।
धार्मिक व राजनीतिक कार्यक्रमों में अब 100 लोगों तक छूट :
केंद्र सरकार ने शनिवार को अनलॉकडाउन- 4 की गाइड लाइन जारी करें दिल्ली में 7 सितंबर से मेट्रो ट्रेन शुरू करने की छूट दे दी है। वही 21 सितंबर के बाद धार्मिक व राजनीतिक कार्यक्रमों में 100 से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं। ओपन एयर थिएटर भी खोले जा सकेंगे। वही 30 सितंबर तक कॉलेज, स्कूल, विश्वविद्यालय सहित अन्य संस्थान बंद रखने को कहा गया है। अब केंद्र की अनुमति के बिना कोई भी राज्य लॉकडाउन नहीं कर पायेगा।
