About Author

Morgan Howen

Morgan is an example author of everest news. She has just a dummy image & content. Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit

विश्वकर्मा में हाइवे पर रीको की जमीन पर निगम का कचरा ट्रांसफर डिपो, सब्जी मंडी में हजारों लोगों पर कोरोना संक्रमण का खतरा

सिटी डेस्क
आम आदमी के थूकने पर जुर्माना का प्रावधान है, लेकिन नगर निगम खुले तौर पर हाइवे के पास घनी आबादी में कचरा ट्रांसफर कर रही है। इससे 100 कदम दूर ही बढ़ारणा सब्जी मंडी है, जहां तक कचरा डिपो की बदबू व कचरा उड़कर जाता है। मंडी में रोजाना हजारों लोग सब्जी बेचने व खरीदने आते है। हाइवे से फैक्ट्रियों के मजदूर व आम लोग भी गुजरते है। शहर के कचरा संग्रहण की गाड़ियों बिना तिरपाल के बेधड़क कचरा उड़ाती हुई दौड़ती है। यह कचरा डिपो रीको की जमीन पर है और विश्वकर्मा रीको कार्यालय के अधिकारी भी मूक समर्थक है, जिसको लेकर लोग मिलीभगत का आरोप लगा रहे है। आशंका जताई जा रही है कि इस कोरोना वायरस संक्रमित कचरा यहां आसपास की आबादी के लिए खतरा हो सकता है। गाड़ियों के सेनेटाइजेशन का भी कोई इंतजाम नहीं है। निगम ने एक महीने के लॉकडाउन के बावजूद सफाई कर्मियों व गाड़ियों के ड्राइवरों के सैंपल टेस्टिंग का भी कोई इंतजाम नहीं किया है। जबकि यह घर घर जाकर कचरा संक्रमण कर रहे है। कोरोना संक्रमित लोगों के लक्षण नहीं दिखने से यह खतरा ज्यादा हो गया है।

कचरा डिपो व गाड़ियों को ढकने का कोई इंतजाम नहीं :

नियम व गाइडलाइन के अनुसार कचरा ट्रांसफर डिपो चारों तरफ से ढका या पैक होना चाहिए। कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ियों पर तिरपाल लगा होना चाहिए। गाड़ियों की रोजाना धुलाई हो तथा सेनेटाइजेशन किया जाए। लेकिन ठेकेदार कंपनी की ओर से केंद्र व राज्य गाइडलाइन की पालना नहीं की जा रही है। अहमदाबाद में निगमकर्मियों के बड़ी संख्या में संक्रमित होने के बावजूद जयपुर नगर निगम के वि्दयाधर नगर जोन की ओर से यह लापरवाही की जा रही है।

शहर में गाड़ी स्टेण्ड के आसपास की आबादी पर भी खतरा :

कचरा संग्रहण में लगी छोटी गाड़ियां, जेसीबी, डंपर, ट्रॉली सहित अन्य वाहन के शहर के अलग अलग जगह घनी आबादी क्षेत्र में खड़े किए जाते है। इन वाहनों की साफ-सफाई व धुलाई का कोई इंतजाम नहीं है। अब सवाल यह उठता है कि जब जनता के थूकने से कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा है तो फिर इन सफाई वाहनों व कचरा डिपो की अव्यवस्था पर मेहरबानी करने का औचित्य क्या है। पुलिस कमिश्नर व जिला कलेक्टर की ओर से भी अभी तक इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई है।

सब्जी मंडी की इस भीड़ को है संक्रमण का खतरा

(Visited 121 times, 1 visits today)