वर्ल्ड डेस्ट।
कोरोना (कोविड19) की जन्मस्थली कहे जा रहे चीन के वुहान शहर में फिर संक्रमण का साया मंडराने लगा है। अकेले वुहान में कोरोना से 1290 लोगों की मौत हुई है। लॉक डाउन खोलने के बाद दो दिन पहले ही संक्रमण के नए 46 मामलों ने देश की सरकार को एक बार फिर चिंता में डाल दिया। हालांकि इन नए मामलों में मात्र 10 मामले स्थानीय है बाकी विदेश से आए हैं।
16 अप्रैल को वुहान में COVID-19 से संक्रमण के दोबारा आए कुल मामले 325 थे और इसके कारण मरीजों की मौत का आंकड़ा 1,290 पर पहुंच गया। चीन के स्थानीय समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, कोविड-19 से वुहान में अब तक 3,869 लोगों की मौत हुई है। अब देश ने संशोधित आंकड़े की लिस्ट में संक्रमण से होने वाली 1290 मौत को जोड़ा है।
चीन के हुबेई प्रांत स्थित वुहान में पिछले सप्ताह ही लॉकडाउन हटाया गया है। पिछले साल के अंत में इस शहर से नॉवेल कोरोना वायरस की शुरुआत हुई थी जिसने चार महीनों के भीतर ही दुनिया भर के देशों को चपेट में ले लिया।