पॉलिटिकल डेस्क।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना वायरस संकट को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग बात की और बीमारी को फैलने से रोकने के उपायों पर चर्चा की। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों से कहा कि हम मिलकर लड़ाई लड़ेंगे।
प्रधानमंत्री मुख्यमंत्रियों से राज्यों की ओर से किए जा रहे उपायों पर बातचीत की। उन्होंने कोरोना को रोकने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से किए गए इंतजाम के बारे में बताया। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए नई रणनीतियों को लेकर बात की। केंद्र सरकार ने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को खबरों की पुष्टि के लिए पोर्टल बनाने के निर्देश दिए हैं।
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के दौरान आम जनता तक सभी जरूरी सामान पहुंचाने और इसके लिए किए जा रहे इंतजामों पर बात की। प्रधानमंत्री ने सभी से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को कहा। उन्होंने सभी राज्यों से अपील की कि जिन राज्यों में जमात के लोग गए हैं, उन सभी लोगों को जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती कराया जाए। कोविड-19 के प्रकोप और इससे जुड़े मुद्दों के सामने आने के बीच पिछले दो सप्ताह से कम समय में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की यह दूसरी बातचीत है। पहली ऐसी बातचीत 20 मार्च को हुई थी। गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, कोरोना वायरस के कारण देश में मृतकों की संख्या 50 हो गई है और इससे संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1965 हो गया है।