About Author

Morgan Howen

Morgan is an example author of everest news. She has just a dummy image & content. Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit

LEADER: ‘फेम इंडिया’ के 25 Best IPS, राजस्थान के एडीजी बीएल सोनी सबसे जिम्मेदार पुलिस अफसर

लीडर डेस्क।

किसी भी देश की आंतरिक सुरक्षा, शांति व कानून –व्यवस्था पुलिस मैनेजमेंट पर निर्भर करती है। टेक्नोलॉजी युग व सोश्यल मीडिया के बाद पुलिस का काम बढ़ गया है। फोर्स का मनोबल कायम रखते हुए कानून का इकबाल कायम करना बड़ी जिम्मेदारी है।  ‘फेम इंडिया’ ने इस साल के सर्वे में 25 Best पुलिस अफसरों का नाम जारी किया है।

राजस्थान कैडर में 1988 के आईपीएस व एडीजी (क्राइम) बीएल सोनी को सबसे जिम्मेदार पुलिस अफसर बताया है। बीएल सोनी ने राजस्थान में अवैध हथियारों और मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जिसकी देशभर में सराहना हुई। अपने सौम्य व्यवहार के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ‘गुड बुक’ में प्रमुख स्थान रखने वाले सोनी की पहचान के प्रदेश के एक जिम्मेदार व भरोसेमंद अधिकारी के रुप में है। सोनी जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के पहले कमिश्नर रह चुके है। साइबर क्राइम व सीबीआई में भी काम चुके है। उनका गृह जिला जोधपुर है। सोनी ने जयपुर शहर के नॉर्थ व साउथ के साथ ही जयपुर ग्रामीण सहित आठ जिलों में एसपी के तौर पर काम किया ता।

फेम इंडिया में सबसे ऊपर रखे इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख व 1984 बैंच के आईपीएस अरविंद कुमार को सबसे प्रभावशाली पुलिस अफसर घोषित किया है। आईबी का निदेशक नियुक्त किए जाने से पहले अरविंद कुमार आईबी की कश्मीर विंग को संभाल रहे थे। कुमार को वामपंथी उग्रवाद के विशेषज्ञ के रूप में जाना जाता है। यूपीए-2 में माओवाद विरोधी अभियानों के दौरान, कुमार बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के क्षेत्रों के प्रभारी थे। जम्मू-कश्मीर में आतंक विरोधी अभियानों को देखने की मुख्य जिम्मेदारी अरविंद कुमार की ही थी. इस दौरान पिछले तीन सालों में 700 से अधिक आतंकवादी मारे गए। असम-मेघालय कैडर के अधिकारी  अरविंद कुमार नक्सल आतंक को कुचलने में कई कामयाब ऑपरेशन कर चुके हैं।

12 मापदंड़ों पर होता है सर्वे:

फेम इंडिया ने 25 Best IPS-2020 का यह सर्वे कार्यशैली, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, जज्बा, जागरूकता, कानून व्यवस्था, जनता से जुड़ाव, प्रभाव, छवि और कार्यकाल जैसे 12 मानदंडों पर किया गया है।

वर्तमान में देशभर में लगभग चार हजार कार्यरत आईपीएस अफसरों में से केवल 25 अफसरों को उत्कृष्टता के तौर पर चुनना काफी सम्मानजनक कहा जा सकता है. फेम इंडिया मैगजीन – एशिया पोस्ट सर्वे ने 1994 बैच तक के वरिष्ठ IPS को इस सर्वे में शामिल किया है। विभिन्न स्रोतों,  मीडिया रिपोर्ट, विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों की राय और ग्राउंड रिपोर्ट को आधार बना कर फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट का यह वार्षिक सर्वे किया है।

ये है फेम इंडिया द्वारा “25 Best IPS- 2020” की सूची:

प्रभावशाली- अरविंद कुमार , प्रमुख- इंटेलिजेंस ब्यूरो, (1984)

असरदार- समंत कुमार गोयल, रॉ प्रमुख (1984)
अनुभवी – एस एस देसवाल , महानिदेशक, आईटीबीपी (1984)
शख्सियत – ए पी महेश्वरी, महानिदेशक , सीआरपीएफ (1984)
आदर्श – अनुप कुमार सिंह , महानिदेशक , एनएसजी (1985)
चर्चित – एस एन सिन्हा, पुलिस आयुक्त , दिल्ली (1985)
विलक्षण – गुप्तेश्वर पांडेय पुलिस महानिदेशक , बिहार ( 1987)

क्षमतावान – एम महेंद्र रेड्डी , पुलिस महानिदेशक , तेलंगाना 1986
दूरदर्शी – दिलबाग सिंह , पुलिस महानिदेशक जम्मू-कश्मीर (1987)
शक्ति- आर श्रीलेखा पुलिस महानिदेशक , केरल (1987)
योग्य – दिनकर गुप्ता पुलिस महानिदेशक , पंजाब (1987)
बेजोड़ – परमवीर सिंह , पुलिस आयुक्त , मुम्बई , महाराष्ट्र ( 1988)
शानदार – आनंद कुमार , पुलिस महानिदेशक ( जेल ) उत्तर प्रदेश (1988)
जिम्मेदार – भगवान लाल सोनी , अपर पुलिस महानिदेशक ( क्राईम ) राजस्थान (1988)
कर्मठ – संजय बेनीवाल पुलिस महानिदेशक , चंडीगढ़ (1989)
सक्रिय – अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक ( लॉ एंड ऑर्डर ) उत्तराखंड (1989)
कामयाब – मुहम्मद अकील पुलिस आयुक्त , गुरुग्राम , हरियाणा ( 1989)
प्रतिभावान – अनिल पालटा अपर पुलिस महानिदेशक , झारखंड (1990)
कर्मयोद्धा – अनुज शर्मा पुलिस आयुक्त , कोलकत्ता , पश्चिम बंगाल (1991)

जागरूक – वरूण कपूर , अपर पुलिस महानिदेशक, मध्य प्रदेश (1991)
कर्त्तव्यनिष्ठ – अजय आनंद , अपर पुलिस महानिदेशक आगरा , उत्तर प्रदेश (1992)
लगनशील – अरूण देव गौतम , गृह सचिव , छत्तीसगढ़ (1992)
ऊर्जावान – मनीष शंकर शर्मा अपर पुलिस महानिदेशक , मध्य प्रदेश (1992)
सरोकार – संजय सक्सेना , अपर पुलिस महानिदेशक ट्रेनिंग , महाराष्ट्र (1993)

(Visited 485 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *