बिजनेस डेस्क.
जयपुर डिस्कॉम ने प्रदेश में लॉक डाउन व कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए उद्योगपतियों को राहत दी है। अब उद्योगपति अपनी फैक्ट्री के बिजली कनेक्शन का आसानी से केवल सात दिन में लोड कम करवा सकते है। पहले लोड कम होने में 45 दिन लगते थे। अब लोड कम करवाने के लिए सबडिविजन दफ्तर में जाने के बजाए ईमेल से भी आवेदन कर सकते है। विश्वकर्मा इण्डस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष ताराचंद चौधरी सहित अन्य औद्योगिक संगठनों ने स्थायी शुल्क से राहत देने की मांग की थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ उद्योगपतियों के साथ वार्ता में भी यह मुद्दा उठा था।
सात दिन में कम हो जाएगा लोड
जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एके गुप्ता ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के औद्योगिक कनेक्शन को एक साल पूरा हो चुका है। वे उद्योगपति स्वीकृत भार अथवा कनेक्टेड डिमांड कम करवा सकते है। इसके लिए उन्हें अपना आवेदन सहायक अभियंता कार्यालय में भौतिक रूप, ईमेल या बिजली-मित्र एपल के जरिए दे सकते है। आवेदन के सात दिन में लोड कम कर दिया जाएगा।
बंद उद्योगों को भ देना पड़ेगा स्थायी शुल्क:
एसोसिएशन के अध्यक्ष ताराचंद चौधरी ने बताया कि प्रदेश के दो लाख 75 हजार लघु व मध्यम उद्योग है। पिछले दिनों बिजली कंपनियों ने उद्योगों पर टैरिफ के साथ ही स्थायी शुल्क भी 185 रुपए से बढ़ाकर 270 रुपए प्रति केवीए किया है। इससे कम बिजली उपभोग करे वाले उद्योगों के सामने संकट हो जाएगा। लॉक डाउन के कारण 23 दिन से उद्योग कारखाने बंद पड़े है। सरकार ने स्थायी शुल्क स्थगित तो कर दिया, लेकिन बंद उद्योगों के बावजूद 31 मई के बाद उद्योगों को करोड़ों रुपए का स्थायी शुल्क देने पड़ेगा। इसे भी माफ किया जाए।