About Author

Morgan Howen

Morgan is an example author of everest news. She has just a dummy image & content. Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit

LEADER: कोरोना के खिलाफ जंग में 22 दिन के मासूम को लेकर नौकरी कर रही है महिला IAS

लीडर डेस्क।

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में स्वास्थ्यकर्मियों व पुलिस वालों के साथ ही ऐसे कर्मवीर अफसर भी है, जो परिवार से ज्यादा ‘कर्तव्य’ यानि ड्यूटी को अहमियत दे रहे है। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्‌टणम में नगर निगम कमिश्नर और आईएएस अफसर सृजना गुम्माला छह महीने के मातृत्व अवकाश के बीच में ही ड्यूटी पर वापस लौट आई है। गुम्माला ने महज 22 दिन पहले ही एक शिशु को जन्म दिया था। नवजात शिशु को गोद में लेकर दफ्तर में काम निपटाते हुए उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वे 2013 बैच की आईएएस है और वे विशाखापट्‌टणम की सहायक कलेक्टर भी रह चुकी है।

आईएएस अफसर सृजना गुम्माला ने एएनआई न्यूज एजेंसी को बताया कि वो अपने बच्चे लिए हर सावधानी बरत रही है। हर चार घंटे में घर जाती है और वापस काम पर लौट आती है। उनकी अनुपस्थिति में पति और मां बच्चे की देखभाल करते है। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी की कठिन घड़ी में उनका काम अधिक महत्वपूर्ण है। लोगों को आपातकालीन सेवाएं मुहैया करना उनकी डयूटी है। उन्होने बताया कि इस विनम्र प्रयास में मेरी भूमिका सिर्फ एक छोटा सा हिस्सा है। मेरे पूरे परिवार ने मुझे पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करने की ताकत दी।

(Visited 54 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *