ब्यूरो डेस्क।
देश में कोरोना (कोविड 19) वायरस की वजह से लगाया 21 दिन का लॉक डाउन मंगलवार को खत्म हो रहा है। लेकिन कोरोना पर काबू नहीं पाया जा सका है। ऐसे में देश में लॉक डाउन 2.0 के कयास है। हालांकि कुछ मामलों में छूट के साथ इसे आग बढाया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री ने 11 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ वीसी में कोरोना वायरस संक्रमण के हालातों का जायजा लिया था। महामारी से जूझ रहे ज्यादातर प्रदेशों ने लॉक डाउन बढ़ाने की बात रखी थी। लॉकडाउन 2.0 में लोगों की आजीविका का भी ध्यान रखना होगा। भारत देश पहले ही आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा था। लॉकडाउन की वजह से बहुत अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है।
संक्रमण जोन में बढ़ेगी सख्ती
पिछले दिनों में बहुत सारे संक्रमण जोन बनाए गए हैं। उन संक्रमण जोन में सख्ती को काफी अधिक बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन 2.0 में भी ये संक्रमण जो सख्ती के दायरे में ही रहेंगे। जहां संक्रमण नहीं है या बहुत कम है, वहां पर लॉकडाउन में ढील दी जा सकती है।
तीन जोन बनाने का सुझाव
रेड जोन: हॉटस्पॉट वाले शहर व जिले, वहां पहले की तरह सबकुछ बंद रहे।
ऑरेंज जोन: जिन जिलों व शहरों में नए मरीज नहीं आ रहे, पुराने मरीज बेहद कम।
ग्रीन जोन: संक्रमण मुक्त शहर व जिले, वहां व्यापारिक गतिविधियां शुरू करें।